सचिवालय, किशोर न्याय समिति की स्थापना

  • री. तमिलनाडु राज्य में अनाथालयों में बालकों का शोषण बनाम भारत संघ और अन्य (05.05.2017) के मामले में न्यायालय ने व्यक्त किया था-
               ‘जबकि प्रत्येक उच्च न्यायालय में किशोर न्याय समिति, किशोर न्याय अधिनियम और आदर्श नियमों के कार्यान्वयन को सुनिष्चित करने में अपनी भूमिका निभा रही है, इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रत्येक समिति को सहायता के माध्यम से एक लघु सचिवालय की आवश्‍यकता होगी। हम प्रत्येक किशोर न्याय समिति से अनुरोध करते हैं कि वे अपनी सहायता के लिए सचिवालय की स्थापना पर गंभीरता से विचार करें और हम प्रत्येक राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश को प्रत्येक उच्च न्यायालय की किशोर न्याय समिति को सहायता प्रदान करने और इस संबंध में किशोर न्याय समिति के साथ सहकार और सहयोग का निर्देश देते हैं।’
    .
  • 2 अगस्त, 2016 को किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री जे॰ के॰ माहेश्वरी और यूनिसेफ, भोपाल के प्रतिनिधि के बीच एक बैठक हुई, जिसमें पहली बार इलाहाबाद उच्च न्यायालय के तर्ज पर यूनिसेफ भोपाल ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में सचिवालय कार्यालय की स्थापना का प्रस्ताव रखा। यदि राज्य सरकार किशोर न्याय समिति हेतु प्रस्तावित सचिवालय में अपने हिस्से का वित्त पोषण करने के लिए तैयार है तो यूनिसेफ सहयोग और वित्त पोषण करने के लिए तैयार था। बैठक में सैद्धांतिक रूप से इस बात पर सहमति व्यक्ति की गई कि यूनिसेफ अपने हिस्से का वित्त पोषण करेगा। बैठक के आलोक में सचिवालय की स्थापना की पहल करने और अपने हिस्से के वित्तीय भार को वहन करने और इसे यथा शीघ्र प्रभावी बनाने हेतु मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव और महिला एवं बाल विकास विभाग, भोपाल के प्रधान सचिव को एक पत्र लिखा गया था। अंततः वर्तमान में 1 अप्रैल 2021 से महिला और बाल विकास विभाग, भोपाल किशोर न्याय समिति सचिवालय के
    03 कर्मचारियों (02 डाटा एंट्री ऑपरेटर और 01 ऑफिस असिस्टेंट) हेतु वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है।

          17 अप्रैल, 2018 को किशोर न्याय समिति के सचिवालय का उद्धाटन माननीय मुख्य न्यायमूर्ति श्री हेमंत गुप्ता द्वारा समिति के माननीय अध्यक्ष श्री न्यायमूर्ति जे॰ के॰ माहेश्‍वरी और समिति के सदस्य माननीय श्रीमति न्‍यायमूर्ति अंजुली पालो की उपस्थिति में किया गया था।.


किशोर न्याय सचिवालय

श्री समरेश सिंह   सचिव, किशोर न्याय समिति
श्री गुरमुख सिंह लाम्बा    वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार (किशोर न्याय समिति)
सुश्री वी. करुणा राव   कार्यक्रम समन्वयक (गैर-संस्थागत देखभाल)
श्री दीपक कुमार कोष्टी   कार्यक्रम समन्वयक (संस्थागत देखभाल)
श्री शिवेंद्र कुशवाहा   मल्टी टास्किंग स्टाफ

Contact Us

Registrar (Judicial-I)
High Court of Madhya Pradesh
Jabalpur, India - 482001
email - secjjchcjbp[at]mp[dot]gov[dot]in

Helpline

National Free Legal Helpline : 15100 (Toll Free Number)

Calendar